
जामुड़िया : श्रीपुर फाड़ी अंतर्गत शिवडांगा क्षेत्र के बीकेडी क्लब के समीप स्थित इंदिरा कॉलोनी में बीते दिनों हुई सिलसिलेवार चोरी की घटनाओं ने स्थानीय निवासियों में भय और असुरक्षा की भावना उत्पन्न कर दी है। ताजा घटनाक्रम में इंदिरा कॉलोनी के चार घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाया, जिसमें सोने के आभूषण, नगदी और अन्य कीमती सामान चोरी होने की बात सामने आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पूर्व शिवडांगा डिस्पेंसर के पीछे स्थित ईसीएल क्वार्टर में भी चोरी की घटना घटित हुई थी। ताजा वारदात तब प्रकाश में आई, जब घर के निवासी सुबह लौटे और चोरी का पता चला। स्थानीय निवासियों ने बताया कि चोरों ने देर रात घरों के ताले तोड़कर भीतर प्रवेश किया और अलमारी में रखे कीमती सामान और नकदी लेकर फरार हो गए।

एक पीड़ित महिला ने बताया कि उनके घर के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने घर का ताला तोड़ा और सोने के आभूषण व नगदी चुरा ली। वहीं, बगल के एक घर में भी चोरी की घटना घटित हुई, जहां घर के सदस्य गांव गए हुए थे। एक अन्य निवासी ने बताया कि चोरों ने देर रात घर में घुसकर अलमारी से कीमती सामान उड़ा लिया।

घटनास्थल पर पहुंची श्रीपुर फाड़ी की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, चोरों ने सुनियोजित ढंग से इन घटनाओं को अंजाम दिया है। घटनास्थल का निरीक्षण कर सुराग जुटाए जा रहे हैं।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय निवासियों में दहशत और रोष व्याप्त है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर दोषियों को पकड़ने और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है।















Users Today : 34
Users Yesterday : 23