
आसनसोल : शिल्पांचल के कांगोई रेल गेट निकट हसीपहाड़ी मार्ग पर 30 जनवरी की रात्रि घटित नृशंस हत्याकांड की जटिल गुत्थी को सुलझाने में पुलिस को महत्त्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। इस बहुचर्चित प्रकरण में रूपनारायणपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत अल्लाडी निवासी रणविजय सिंह एवं मिहिजाम कुरमिपाड़ा पाइपलाइन क्षेत्र के राजेश कुमार साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर एक देशी पिस्तौल एवं दो जीवित कारतूस बरामद किए गए, साथ ही मृतक की हत्या के उपरांत झाड़ियों में फेंकी गई स्कूटी भी पुलिस ने जब्त कर ली।
हत्या में प्रयुक्त तीन अलग-अलग अग्निशस्त्र, मुख्य अभियुक्त का आपराधिक इतिहास उजागर
पुलिस की प्रारंभिक विवेचना में यह तथ्य उभरकर आया है कि इस हत्याकांड में तीन भिन्न-भिन्न अग्निशस्त्रों का प्रयोग किया गया था। विदित हो कि मुख्य अभियुक्त रणविजय सिंह पूर्व में चित्तरंजन रेल कारखाने के ठेकेदार बलराम सिंह की हत्या के आरोप में कारागार जा चुका है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रणविजय अपराध जगत में कुख्यात रहा है एवं इस घटना के सूत्रधारों में प्रमुख भूमिका निभा रहा था।

संदिग्ध संबंध एवं आर्थिक लेन-देन के कारण रचा गया षड्यंत्र
मृतक राहुल सिंह उर्फ ‘लेफ्टी’ के पिता राजेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस में दर्ज शिकायत (केस नंबर 10/25) में हत्या की परिस्थितियों को संदिग्ध बताते हुए गहन जांच की मांग की गई थी। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों एवं साक्षात्कारों के आधार पर निष्कर्ष निकाला कि मृतक की पत्नी श्रेया एवं एक अभियुक्त के मध्य संदेहास्पद संबंध एवं वित्तीय लेन-देन को लेकर गंभीर विवाद उत्पन्न हुआ था। इसी आर्थिक लाभ प्राप्त करने की लालसा में आरोपियों ने संगठित षड्यंत्र रचा।

तीन लाख रुपये के लिए निर्मम हत्या, फरार अभियुक्तों की तलाश जारी
जांच में यह तथ्य उभरकर आया है कि अभियुक्तों ने मृतक राहुल को तीन लाख रुपये प्राप्त करने की मंशा से षड्यंत्रपूर्वक घर से बुलाया एवं सुनियोजित ढंग से गोलियों से भून डाला। पुलिस के अनुसार, इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने के उपरांत अपराधियों ने मृतक की स्कूटी झाड़ियों में फेंक दी एवं घटनास्थल से फरार हो गए।
पुलिस वर्तमान में फरार अन्य अभियुक्तों मार्टिन, सुमित एवं उनके अन्य सहयोगियों की खोजबीन में जुटी हुई है। वहीं, गिरफ्तार अभियुक्तों से निरंतर गहन पूछताछ जारी है एवं इस हत्याकांड के पीछे छिपे समस्त रहस्यों पर से शीघ्र ही पर्दा उठने की संभावना व्यक्त की जा रही है।















Users Today : 30
Users Yesterday : 23