
आसनसोल : समाजसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः दर्शाते हुए एकता फाउंडेशन ने विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर आसनसोल जिला अस्पताल में उपचाराधीन रोगियों के मध्य फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पुनीत कार्य में पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री मलय घटक एवं एमएमआईसी गुरदास चटर्जी सहित फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

फल वितरण कार्यक्रम के दौरान गुरदास चटर्जी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि विश्व कैंसर दिवस की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए एकता फाउंडेशन द्वारा यह परोपकारी पहल की गई है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा निरंतर सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य किए जाते हैं, जिससे समाज में जागरूकता और मानवीय संवेदनाएँ प्रबल हों।

इसी क्रम में एकता फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य गणेश प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जनसाधारण में चेतना जागृत करने एवं रोगियों को मानसिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। उन्होंने बताया कि मंत्री मलय घटक एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति इस कार्यक्रम को और अधिक प्रेरणादायक बनाती है।

संस्था के प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि एकता फाउंडेशन सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत समय-समय पर विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन करता है, जिससे जरूरतमंदों को सहायता एवं समाज में सकारात्मकता का संचार हो।
यह प्रयास सामाजिक सौहार्द, परोपकार एवं जनकल्याण की दृष्टि से अत्यंत प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है।















Users Today : 22
Users Yesterday : 23