
बर्नपुर : छात्र युवा क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में दसवें बर्नपुर रोड रेस का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतिष्ठित स्पर्धा का नेतृत्व टीएमसी पार्षद अशोक रुद्र ने किया, जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।

प्रतिष्ठित हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, डिप्टी मेयर वसीम उल हक, एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, समाजसेवी कृष्णा प्रसाद, उद्योगपति पवन गुटगुटिया एवं सिख वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक सुरजीत सिंह मक्कड़ सहित कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।

विजेताओं की उपलब्धि
आल इंडिया ब्वायज वर्ग में आकाश राय तथा गर्ल्स वर्ग में संध्या यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, आसनसोल सब-डिविजनल अंडर-18 श्रेणी में बिक्रम बाउरी एवं अदिति रजक ने शीर्ष स्थान हासिल किया।

खेल संस्कृति को बढ़ावा
मेयर विधान उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि अशोक रुद्र के नेतृत्व में यह आयोजन युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित कर रहा है, जो समाज के लिए सराहनीय पहल है।
एमएमआईसी गुरदास चटर्जी ने भी इस निरंतर आयोजन के लिए अशोक रुद्र की सराहना की और इसे युवाओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
बर्नपुर रोड रेस क्षेत्र में खेलकूद संस्कृति को सुदृढ़ करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।















Users Today : 21
Users Yesterday : 23