
पूर्वी बर्दवान में एक और भयानक हादसा हुआ l एक ही गांव की दो महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जिले में एक अन्य स्थान पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। कुल मिलाकर, ट्रेन में कुचले जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। पूर्वी बर्दवान के गलसी में परज रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को दो महिलाओं के शव घायल अवस्था में पड़ा मिला l बाद में रेलवे पुलिस आई और दोनों महिलाओं के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए ले गई l जिन दो महिलाओं के शव बरामद किये गये, उनमें से एक की पहचान मनु बाउरी और दूसरी की तापी बाउरी के रूप में की गयी है l मृतक मनु बाउरी उम्र करीब 49 साल और तापी बाउरी उम्र करीब 46 साल है l दोनों महिलाओं का घर पूर्वी बर्दवान के गलसी के कोलकोल गांव में है l एक स्थानीय निवासी ने कहा, ”मैंने आकर देखा कि दो महिलाओं के शव घायल अवस्था में पड़े थे l यह हमारे गांव की लड़की थी” सभी का शुरुआती विचार यही था कि ट्रेन से कटकर दो महिलाओं की मौत हो गयी l हालांकि, यह दुखद घटना कैसे घटी, इसकी जांच रेलवे पुलिस ने शुरू कर दी है l उधर, पूर्वी बर्दवान के धात्रीग्राम स्टेशन से सटे इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी l मालूम हो कि मृत युवक का नाम राजकुमार बास्के है l उसका घर पूर्वी बर्दवान के मेमारी थाना अंतर्गत बुनोपारा इलाके के सतगछिया में है l वह पेशे से लॉरी ड्राइवर है। सूत्रों के अनुसार युवक मंगलवार दोपहर काम पर जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन मंगलवार की रात ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी l प्रारंभिक तौर पर रेलवे पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक राजकुमार मंगलवार की रात धात्रीग्राम के पास लॉरी खड़ी कर रेलवे लाइन के किनारे पैदल जा रहा था, उसी समय वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गया। मृतक राजकुमार के पिता कानूराम बास्के ने कहा, ”हमें भी पता चला है कि मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है, लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये कैसे हुआ।” रेलवे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है l स्वाभाविक है कि अब मृतकों के परिवारों पर शोक का साया छा गया है l















Users Today : 21
Users Yesterday : 23