आसनसोल नगर निगम के 72 नंबर वार्ड पार्षद एवं कुल्टी बोरो 9 के चेयरमैन चैतन्य माझी ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया कि कुछ जमीन माफिया उनका नकली सर्टिफिकेट बनाकर धंधा चल रहे हैं, एक निजी संपत्ति की बिक्री के समय में यह जानकारी मिली है l उन्होंने बीएलआरओ तथा नीय पुलिस के साथ-साथ आसनसोल नगर निगम में भी शिकायत की है। इसके साथ ही यह सवाल उठ रहा है कि जब सत्ता पक्ष के पार्षद सह बोरो चेयरमैन के अगर नकली कागज़ात बना कर कोइ भी अवैध कार्य कर रहा है तो आम जनता का क्या हाल होगा















Users Today : 22
Users Yesterday : 23