
पूर्व बर्दवान : कालना स्थित भवानंदपुर क्षेत्र में गुरुवार प्रातः एक कोल्ड स्टोरेज के मशीन कक्ष में भीषण विस्फोट हो गया, जिससे अमोनिया गैस का तीव्र रिसाव हुआ। इस दुर्घटना में दो श्रमिकों की असमय मृत्यु हो गई, जबकि कई अन्य गम्भीर रूप से आहत हो गए।
स्थानीय नागरिकों के अनुसार, प्रातःकाल अचानक कोल्ड स्टोरेज से एक तेज धमाके की आवाज गूंजी, जिसके पश्चात चारों ओर घना श्वेत धुआं फैल गया। प्रत्यक्षदर्शियों का मत है कि गैस रिसाव के फलस्वरूप ही मशीन कक्ष में तीव्र विस्फोट घटित हुआ।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग एवं पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच गया। प्रभावित श्रमिकों को तात्कालिक रूप से कालना अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने दो श्रमिकों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में से एक श्रमिक बिहार का निवासी था, जबकि दूसरा स्थानीय कालना क्षेत्र का रहने वाला था। अन्य घायलों का निरंतर उपचार जारी है।

इस भीषण औद्योगिक दुर्घटना के कारण समूचे क्षेत्र में भय एवं आक्रोश का वातावरण व्याप्त हो गया है। स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस ने कोल्ड स्टोरेज प्रबंधन से इस प्रकरण पर विस्तृत विवरण मांगा है तथा गैस रिसाव के वास्तविक कारणों की जांच आरंभ कर दी गई है। प्राथमिक आकलन के अनुसार, संभावना व्यक्त की जा रही है कि सुरक्षा मानकों में घोर लापरवाही के कारण यह आपदा उत्पन्न हुई।
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि घटना की गहन जांच के उपरांत दोषियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस दुर्घटना ने औद्योगिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा मानकों के पालन को लेकर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है।















Users Today : 35
Users Yesterday : 23