आसनसोल नगर निगम अंतर्गत ओढ़ने वाले विभिन्न क्षेत्रो में पानी की समस्याओ देखि जा रही है l गर्मी का मौसम अब खत्म होने को है लेकिन जल संकट लगातार बना हुआ है l शनिवार को वार्ड नंबर 104 और 105 के दिसरगढ़ नुनिया बस्ती इलाके के लोगों ने पानी की मांग को लेकर आसनसोल से पुरुलिया जाने वाली सड़क को पोस्ट ऑफिस मोड़ और हुसैनिया मोड़ पर दो अलग अलग जगहों पर जाम कर दिया l यँहा के लोगों को पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है l लेकिन इस गर्मी में उन्हें समुचित रूप से पानी नहीं मिल पा रहा है l लोगों का कहना है की पानी की लाइनों को विभिन्न स्थानों से अवैध रूप से मोड़ा जा रहा है, जिसके कारण पानी की आपूर्ति ठीक से नहीं हो पा रही है और कुएं भी सुख रहे हैं l इलाके के लोगों ने बार-बार प्रशासन को अवगत कराया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला तों बाध्य होकर उनलोगों ने सड़क जाम कर दिया l सड़क जाम की ख़बर पां कर मौक़े पर पुलिस और नगर निगम के इंजीनियर कार्तिक गांगुली पहुंचे तों लोगों ने उनका बिरोध किया l लोग उनपर आक्रोषित थे l पुलिस ने इंजीनियर को गार्ड किया तब जाकर उन्होंने घटना स्थल का निरक्षण किया l उन्होंने आश्वासन दिया की जल्द ही अवैध लाइन को लेकर निगम कार्रवाई करेगा और खराब वॉल्व को भी ठीक कराया जायेगा, ताकि पानी की आपूर्ति हो सके l तब तक क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जायेगी















Users Today : 19
Users Yesterday : 23