कुल्टी : आसनसोल के कुल्टी थाने पर तृणमूल नेतृत्व द्वारा विरोध प्रदर्शन l वार्ड नंबर 65 के पार्षद नदीम अख्तर (बबलू) ने के बिरुद्ध आरोप लगाया गया कि उनके लोगों ने कुछ दिन पहले रोहित पांडे नामक युवक को बिजली के खंभे से बांध कर पीटा था और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया था l जब पिटाई के शिकार युवक शिकायत दर्ज कराने गये तो युवक ने कहा कि कुल्टी थाने की पुलिस शिकायत लेना नहीं चाहती थी l हालांकि पूर्व पार्षद के कहने के बाद मामले में शिकायत दर्ज करायी गयी l लेकिन नदीम अख्तर को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? इसके बिरुद्ध में अख्तर हुसैन के नेतृत्व में थान के सामने प्रदर्शन कर मांगो का ज्ञापन शौंपा गया l
अख्तर हुसैन ने कहा कि कुल्टी पुलिस ने नदीम अख्तर ( बबलू ) का नाम बदल कर शिकायत पत्र से हटा दिया है l तृणमूल नेता अख्तर हुसैन ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया l उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया नहीं कह सकता, पार्टी से अनुमति नहीं है, मैंने मामला सुना है और ब्लॉक अध्यक्ष को बताऊंगा l हालांकि आरोपी पार्षद और प्रदर्शन कर रहें पूर्व पार्षद एक ही दाल के नेता है l















Users Today : 35
Users Yesterday : 23