
रानीगंज : मंगलपुर क्षेत्र में चोरी की मंशा लेकर घूम रहे दो शातिर बदमाशों की कुटिल चाल स्थानीय महिलाओं की सतर्कता के चलते विफल हो गई। मंगलवार को ये अपराधी एक महिला का मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनकी योजना असफल रही। जैसे ही महिला ने विरोध किया और शोर मचाया, आसपास की अन्य महिलाएं तत्परता से वहां पहुंच गईं।

गुस्साई महिलाओं ने दोनों युवकों को दबोच लिया और मौके पर ही उनकी जमकर धुनाई कर दी। शोरगुल सुनकर स्थानीय नागरिक भी घटनास्थल पर एकत्र हो गए और उन्होंने पुलिस को तत्काल सूचना दी। स्थानीय लोगों का आक्रोश देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया और थाना ले गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए युवक पहले भी चोरी और लूट की घटनाओं में संलिप्त रहे हैं। पुलिस उनके आपराधिक रिकॉर्ड की गहनता से जांच कर रही है। मंगलपुर क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की है। नागरिकों का कहना है कि यदि पुलिस गश्त में तेजी लाई जाए और निगरानी व्यवस्था मजबूत की जाए, तो इस प्रकार की आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है।
















Users Today : 30
Users Yesterday : 23