कोलकाता : ममता ने कोलकाता और हावड़ा की सड़कें देखीं और बोलीं, इस बार क्या मुझे सड़क पर झाड़ू लगाने निकलना पड़ेगा? बस ऊपर देखो? नीचे नहीं दिख रहा? सड़क मत देखो, रोशनी बढ़ नहीं रही! एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवान्न की प्रशासनिक बैठक में गुस्से में दिखी l सोमवार को नवान्न में प्रशासनिक अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की l वहां मुख्यमंत्री ने पंचायतों से लेकर नगर पालिकाओं तक नागरिक सेवाओं की निराशाजनक स्थिति पर जमकर नाराजगी जाहिर की। ममता बनर्जी ने सड़क से कचरा उठाव की उपेक्षा, गजवारी, सरकारी जमीन के अतिक्रमण के साथ-साथ स्ट्रीट लाइट की खराब स्थिति पर गुस्सा जताया l जन प्रतिनिधियों को धमकी देने के अलावा ममता ने रथिन चक्रवर्ती पर भी निशाना साधा l रथिन चक्रवर्ती हावड़ा नगर पालिका के मेयर थे l फिलहाल वह तृणमूल छोड़ चुके हैं और अब बीजेपी में हैं l ममता ने कहा, ‘रथिन जब चेयरमैन थे तो हावड़ा की बारह बजती थी l ‘हावड़ा की कई सड़कों पर एंबुलेंस नहीं जाती।’ ममता ने कहा कि राज्य सरकार में एक के बाद एक जगहें खाली होती जा रही हैं l बाहरी राज्यों से लोग आकर अड्डे बना रहे हैं।ममता ने यह भी कहा कि कई जन प्रतिनिधि पैसे के लिए अनैतिक और अवैध तरीके से जमीन हड़पने का काम कर रहे हैं l इस दिन ममता ने हावड़ा नगर निगम की खराब हालत पर भी प्रकाश डाला l ममता ने कहा, कचरा साफ नहीं होने की भी शिकायत मिल रही है l उन्होंने एसडीपीओ अमृता रॉय बर्मन को नागरिक सेवाओं के विकास के बारे में बताया l उन्होंने ये भी कहा, ‘कोई पैसा खाकर ये सब कर रहा है l मुझे खेद है लेकिन ये सब तो कहना ही पड़ेगा l एक ग्रुप बन गया है l’ इस दिन ममता ने नागरिक सेवाओं के विकास पर जोर दिया l साथ ही उन्होंने बिजली और पानी चोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया l लेकिन सबसे ज्यादा जोर सरकारी जमीन के अवैध अधिग्रहण को रोकने पर दिया गया l















Users Today : 36
Users Yesterday : 23