आसनसोल : कोयला तस्करी मामले में फिर सक्रिय हुई सीबीआई l ईसीएल के एक पूर्व जीएमओ और 2 कोयला व्यापारी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने ईसीएल के काजोड़ा इलाके के पूर्व जीएम अमित कुमार धर को निजाम पैलेस बुलाया है l वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया l दूसरी ओर, सीबीआई ने दो कोयला व्यापारियों बापी ठाकुर और विद्या दास को भी गिरफ्तार किया है l सूत्रों के मुताबिक, बापी ठाकुर आसनसोल के जामुड़िया के केंदा इलाके का रहने वाला है और विद्या दास रानीगंज का रहने वाला है l सूत्रों के मुताबिक इन पर अवैध कोयला कारोबार में शामिल होने का आरोप है l तीनों को बुधवार को आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया।















Users Today : 36
Users Yesterday : 23