कुल्टी : आसनसोल नगर निगम के कुल्टी क्षेत्र में पानी की समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही l मंगलवार रात पेयजल की मांग को लेकर आसनसोल के कुल्टी के डिसेरगढ़ पोस्ट ऑफिस चौराहे पर स्थानीय निवासियों ने एकजुट होकर सड़क जाम कर दिया l आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 104 और 105 में पिछले कुछ दिनों से पेयजल की मांग को लेकर सड़क जाम किया गया था l उस दिन पेयजल समस्या का समाधान करने का वादा किया गया था l अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आज फिर सड़क जाम कर दी गयी l लोगों का कहना है आश्वासन के बाद भी जलपूर्ति करने में नगर निगम नाकाम है l हमें बस अस्वासन दिया जा रहा लेकिन अस्वासन से प्यास नहीं बुझती l एक तरफ जंहा नगर निगम दावा करती है की जल समस्या अब नहीं है, वंही आये दिन जल के कारण सड़क अवरोध करते लोग जामुड़िया से लेकर कुल्टी तक दिख जायेंगे l















Users Today : 36
Users Yesterday : 23