
आसनसोल : आस्था और श्रद्धा के महापर्व चैती महा छठ का भव्य समापन कल्ला प्रभु छठ घाट पर हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ। ली क्लब के महासचिव एवं प्रतिष्ठित समाजसेवी कृष्णा प्रसाद के तत्वाधान में इस महायोजना का विधिवत संचालन हुआ। उषा अर्घ्य अर्पण के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न हुआ, जहां श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा।

भव्य व्यवस्था और दिव्य साज-सज्जा
कृष्णा प्रसाद की अगुवाई में घाट को विशेष रूप से सुसज्जित किया गया, जिसमें भव्य प्रकाश व्यवस्था और जल को कीटाणुमुक्त करने की समुचित व्यवस्था की गई। व्रतधारियों के लिए विशेष चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई, वहीं समस्त श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध शीतल जल और चाय की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। पूजा सामग्री जैसे दूध, धूप, कपूर, पान का पत्ता, आम का दातून एवं माचिस का वितरण स्वयं कृष्णा प्रसाद के करकमलों द्वारा किया गया।

श्रद्धालुओं को मिला सम्मान
महोत्सव में उपस्थित अतिथि गण एवं श्रद्धालुओं को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृष्णा प्रसाद ने कहा कि यदि इसी प्रकार सभी का आशीर्वाद प्राप्त होता रहा तो आगामी वर्षों में और भी दिव्य एवं भव्य छठ महापर्व का आयोजन किया जाएगा।

महासभा में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस विशाल आयोजन में ली क्लब के वरिष्ठ सलाहकार विजय प्रकाश, रजनीश पांडेय, वरुणमय विश्वास, शनि प्रसाद, मनोज प्रसाद, शैलेश प्रसाद एवं विनोद प्रसाद समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस भव्य आयोजन ने पूरे क्षेत्र में धार्मिक श्रद्धा और समर्पण की अद्वितीय छटा बिखेरी, जिससे श्रद्धालुओं के मन में गहरी आस्था जागृत हुई।















Users Today : 23
Users Yesterday : 23