कंकसा : करीब 18 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है l गिरफ्तार दोनों लोगों का घर उड़ीसा में है l कांकसा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार दोनों लोगों को आज दोपहर करीब 1 बजे सब डिविजनल कोर्ट में पेश किया l कांकसा थाने की पुलिस ने बताया कि पानागढ़ के एक व्यवसायी से पिछले साल कई तरह से ऑनलाइन के जरिये पैसे लिए गये, जिसके बदले में लोहा देने की बात कही गई, इनलोगो ने व्यवसाई से करीब 18 लाख रुपये लिये थे l जिसके बाद पानागढ़ बाजार के व्यवसायी ने लंबे समय से दबाव बनाया लोहा के लिए किन्तु उन्हें लोहा नहीं मिल रहा था l तब उन्होंने अपना पैसा वापस माँगा लेकिन उसे पैसे भी नहीं मिले l अंतत: उसने पिछले साल मई में कांकसा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी l शिकायत के आधार पर कल कांकसा थाने की पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया l हालांकि, पुलिस शिकायतकर्ताओं और जांच के लिए गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम उजागर नहीं करना चाहती।















Users Today : 37
Users Yesterday : 23