पंडाबेश्वर : अवैध शराब की छापेमारी l करीब 1500 लीटर अवैध रूप से बनी शराब बर्बाद की गयी l पुलिस प्रशासन ने पंचायत मुखिया के सहयोग से नदी तट पर एक-एक लीटर शराब बर्बाद कर दी l यह घटना पंडाबेश्वर थाने के श्यामला ग्राम पंचायत के बेलियाडी नंबर 3 के काशी धौरा इलाके में शनिवार सुबह घटी l अजय नदी के किनारे बनी इन सभी शराब की भट्ठियों को तोड़ दिया गया और करीब डेढ़ हजार लीटर अवैध रूप से बनी शराब को बर्बाद कर दिया गया l आरोप है कि अजय नदी के किनारे कई बदमाश लंबे समय से यह अवैध शराब का कारोबार चला रहे थे l दो राज्यों के सीमावर्ती इलाकों में और दो जिलों के बीच और इसके कारण आसपास के इलाके में रहने वाले युवाओं से लेकर दिहाड़ी मजदूरों का समूह नशे की लत में डूब रहा था l इस शराबबंदी के खिलाफ इलाके की महिलाओं ने पंचायत से लिखित शिकायत की l फिर पंचायत के मुखिया असित मंडल ने यह पता लगाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में पूछताछ की कि कहां अवैध रूप से शराब का उत्पादन किया जा रहा है और उन्हें सफलता मिली। फिर, आज पंडाबेश्वर पुलिस स्टेशन से बड़ी संख्या में पुलिस बल ने पंचायत प्रमुख के साथ अवैध शराब फैक्ट्री पर छापा मारा। पुलिस और पंचायत मुखिया के आने की सूचना पर अवैध शराब निर्माण में लगे लोग इलाका छोड़ कर भाग गये l उन्होंने नदी के किनारे ताड़ के पत्तों से ढककर शराब का एक बड़ा भंडार बना रखा था, जिसे हटाने में असमर्थ पुलिस को अवैध शराब की भट्टियों के साथ-साथ डिब्बों में भरी अवैध शराब की कतारें भी नजर आईं। पुलिस ने बिना देर किए तत्काल करीब डेढ़ हजार लीटर अवैध रूप से तैयार शराब को जमीन पर फेंक दिया। मालूम हो कि ये अवैध शराब न केवल श्यामला पंचायत क्षेत्र में सप्लाई की जाती थी, बल्कि बिहार, झारखंड के इलाकों और बीरभूम के पड़ोसी जिलों में भी तस्करी की जाती थी l उन्होंने दावा किया कि सिर्फ एक बार ऑपरेशन चलाकर इस अवैध शराब को कभी नहीं रोका जा सकता l इस तरह बार-बार छापेमारी से अवैध शराब का कारोबार रुक सकता है l पंचायत मुखिया व पुलिस ने कहा है कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी l















Users Today : 37
Users Yesterday : 23