बांकुड़ा : निवांस की ओर से आयोजित प्रवेश परीक्षा में मेघा दंडपाठ ने देश भर में पहला स्थान हासिल किया है l ये नतीजे कुछ दिन पहले प्रकाशित हुए थे l इस ख़बर से बांकुड़ा शहर के प्रताप बागान हाउस में खुशियों की लहर छा गई । पिता रूपम दंडपाठ, मां सुमना घोसरा अपनी बेटी की इस सफलता से काफ़ी खुश हैं l उन्होंने बताया कि लड़की पढ़ाई में अच्छी है, लेकिन इस बार अप्रत्याशित सफलता मिली है l
ख़ुशी मेघा दण्डपाठ ने कहा कि मुख्य रूप से जन जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से वह ‘मनोरोग’ की पढ़ाई करना चाहती हैं और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस से उस विषय में पीएचडी करना चाहते हैं l















Users Today : 21
Users Yesterday : 23