आसनसोल: युवक की हत्या कर पुकुर में फेंकने का मामला, एक गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp

IMG 20250401 WA0024

आसनसोल :  आसनसोल के बाराबनी थाना क्षेत्र के लालगंज स्थित बालियापुर में एक युवक का शव पुकुर से बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक युवक का नाम भजन चक्रवर्ती (40) था। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है और मृतक के परिजनों की ओर से लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। परिजनों का आरोप है कि मृतक की पत्नी के साथ मृतक के ही गांव के युवक का अवैध संबंध था, और उसी कारण युवक ने भजन चक्रवर्ती की हत्या कर उसका शव पुकुर में फेंक दिया।

IMG 20250421 WA0051

जानकारी के अनुसार, बाराबनी के लालगंज क्षेत्र के निवासी भजन चक्रवर्ती एक पुरोहित थे और घर-घर पूजा करवाने का काम करते थे। 6 मई की शाम से वह अचानक लापता हो गए थे। परिवार ने उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन, 7 मई को परिवार ने बाराबनी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन फिर भी उनका कुछ पता नहीं चला।

IMG 20240918 WA0025

7 मई की शाम को बालियापुर के पास एक जंगली क्षेत्र में पुकुर में एक युवक का शव तैरता हुआ देखा गया। जब स्थानीय लोग और मृतक के परिजन वहां पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि भजन चक्रवर्ती का शव पुकुर के किनारे अधलेटा पड़ा हुआ था। परिजनों ने तुरंत उसे आसनसोल जिला अस्पताल ले जाकर इलाज कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

WhatsApp Image 2024 07 12 at 13.27.59

इस घटना के बाद, परिजनों और ग्रामीणों का कहना था कि भजन चक्रवर्ती की हत्या कर शव को पुकुर में फेंका गया है। रात में पुलिस ने गांव के एक युवक को परिवार की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, भजन चक्रवर्ती का शव पुकुर में डूबकर मृत हुआ था। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की जांच जारी है। परिवार का आरोप है कि मृतक नशे का आदी था और आरोपी के साथ उसका अवैध संबंध था, जिसे लेकर यह घटना घटित हुई।

IMG 20250313 WA0075

Leave a Comment

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Share Market

Also Read This

Gold & Silver Price

Our Visitor

0 3 3 5 0 3
Users Today : 23
Users Yesterday : 23