सलानपुर : आसनसोल के सलानपुर और हिंदुस्तान केबल्स के दो पोस्ट ऑफिस के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत कई ग्राहकों ने की थी l इन पोस्ट ऑफिस में अपनी जीवन भर की बचत जमा ग्राहकों ने की थी l कुछ दिन बाद ग्राहकों को अपनी बचत और जमा राशि का पता चला डाकघर में जमा नहीं किया गया l सालानपुर थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है l हालांकि उस वक्त कार्यरत पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर कृष्णा प्रसाद शर्मा को सालानपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उन्हें आसनसोल कोर्ट ले जाया गया पांच दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया l गिरफ्तारी की खबर फैलते ही ठगे गए ग्राहक सालानपुर थाना पहुंच गए और उन्होंने दोषियों को कड़ी सजा देने और जमा किए गए पैसे वापस करने की मांग की l फर्जी स्टांप, फर्जी पासबुक समेत पोस्टमास्टर गिरफ्तार किया गाया था l आज पुलिस हिरासत के बाद आरोपी पोस्टमास्टर को आसनसोल कोर्ट ले जाया गया और कोर्ट ने फिर से चार दिनों की पुलिस हिरासत का आदेश दिया है l सलानपुर थाने की पुलिस घटना की जांच कर रही है l















Users Today : 37
Users Yesterday : 23