आसनसोल : मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक मोपेड (दोपहिया) चालक की मौत हो गई। इस घटना में मोटरसाइकिल चालक समेत दो लोग घायल हो गये l यह दर्दनाक सड़क दुर्घटना सोमवार शाम करीब पांच बजे आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत विवेकानंद सारणी पर जुबली जंक्शन के पास हुई। मृतक मोपेड चालक की पहचान आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के एपीसी ग्राम निवासी उत्तम राउत (47) के रूप में की गयी है l पुलिस सूत्रों के अनुसार, आसनसोल निवासी उत्तम राउत शाम करीब पांच बजे मोपेड से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 के जुबली जंक्शन से होते हुए सेनरेले रोड आ रहे थे l उस समय मोटरसाइकिल पर दो लोग सेनरेले रोड पर एचएलजी हॉस्पिटल जंक्शन से जुबली जंक्शन की ओर जा रहे थे l जुबली जंक्शन के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर मोपेड से टकरा गई। दोपहिया मोपेड चालक उत्तम राउत नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर आसनसोल नॉर्थ थाने के कन्यापुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची l घायल मोपेड चालक को बचाकर आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसकी जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया l वहीं, मोटरसाइकिल चालक समेत दो लोग घायल हो गये, जिन्हें सेनरेले रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया l शुरुआती जांच के बाद आसनसोल नॉर्थ ट्रैफिक गार्ड पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल की रफ्तार तेज थी l जिससे जुबली मिड के पास नियंत्रण खो बैठा और मोपेड से टकरा गया।















Users Today : 36
Users Yesterday : 23