रानीगंज : एक बार फिर मेघनाथ मंडल सुर्खियों में है l इस बार अपहरण की सूचना मिलने के बाद कुछ ही घंटों के अंदर तीन अपहृत युवकों को छुड़ा लिया गया और अपहरण में शामिल चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर जामुड़िया थाना क्षेत्र के श्रीपुर इलाके में एक मिसाल कायम कीया l रविवार को रानीगंज के दो युवक कमलेश यादव व शोभन साव तथा जामुड़िया निवासी मोहम्मद सद्दाम व मोहम्मद शमसुद्दीन पर पुरुलिया के रघुनाथपुर व बलरामपुर इलाके से तीन युवकों के अपहरण का आरोप लगा था l
वे पुरुलिया के तीनों युवकों को श्रीपुर चौकी क्षेत्र के निघा पार्क से सटे इलाके में ले आये और उनके पास मौजूद मोबाइल फोन से परिवार के सदस्यों को फोन किया और फिरौती के रूप में कई लाख रुपये देने की मांग की l यह खबर सुनने के बाद जब इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन तक पहुंची तो पुलिस ने तुरंत फोन की लोकेशन ट्रैक की और अलग-अलग हिस्सों में उनकी तलाश शुरू कर दी l अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और अपहृत तीनों युवकों को उनके कब्जे से छुड़ा लिया l वहीं इस मामले में भी डकैत गिरोह को चुनौती देने वाले मेघनाथ मंडल ने सक्रिय भूमिका निभायी और जामुड़िया थाने के ओसी राजशेखर मुखर्जी के साथ अपहरणकर्ताओं को पकड़ने में सक्रिय भूमिका निभायी l सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार लोगों को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया और न्यायाधीश ने उन्हें पुलिस पूछताछ के लिए पांच दिनों तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है l















Users Today : 37
Users Yesterday : 23