आसनसोल : बहुचर्चित कोयला तस्करी मामले में केंद्रीय खुफिया एजेंसी सीबीआई बुधवार को आरोप तय करने का दिन था। आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश राजेश चक्रवर्ती का ऐसा आदेश दिया था l तय समय पर आज सुबह से ही आसनसोल विशेष सीबीआई अदालत में चार्जशीट में शामिल आरोपि पंहुचेl जिसे लेकर अदालत परिसर में काफ़ी गहमागहमी देखि गई l लाला, जॉयदेव माझी सहित कई बड़े नामचीन आरोपी अदालत पंहुचे l इस दिन कोयला कारोबारी से लेकर इसीएल के अधिकारी, वर्तमान जिएम, पूर्व जिएम और सुरक्षा अधिकारी भी शामिल है l

आरोप तय होने से ठीक दो दिन पहले केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने सोमवार को आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में मामले की दूसरी पूरक या अतिरिक्त चार्जशीट दाखिल की। दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में 7 नए नाम शामिल किये गये हैं l जिनमें से 5 लोगों को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है l ये पांचों फिलहाल सीबीआई की हिरासत के बाद आसनसोल जेल में हैं l ये 5 हैं नरेश कुमार साहा, अश्विनी कुमार यादव, अमित कुमार धर, बापी उर्फ सीमांत ठाकुर और विद्यासागर दास l बताया जा रहा है की कई पन्नों की दूसरी पूरक चार्जशीट में सीबीआई ने जांच की प्रगति का खाका खींचा है l बताया जा रहा है कि इन 7 लोगों की भूमिका को उजागर किया गया है l चार्जशिट में आगे 43 लोगों के नाम थे अब बाकि और 7 लोगों के नाम समिओ किये गये l आज सुनवाई के बाद बचाव पक्ष के अधिवक्ता अभिषेक ने कहा कि आज चार्ज गठन नहीं हुआ, अगली सुनवाई 9 अगस्त को रखा गया है l उन्होंने कहा आज अधिकतम आरोपी उपस्थित थे l सभी के डेट एक्सटेंशन कर दिया गया है l
















Users Today : 36
Users Yesterday : 23