कुख्यात गैंगस्टर सुबोध सिंह को रानीगंज के कारोबारी सुंदर भालोटिया के घर डकैती व, गोलीबारी और अपहरण के प्रयास के मामले में सीआईडी ने आज कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया। घंटो चली सुनवाई के बाद देर शाम कोर्ट मने 14 दिन के रिमांड की मंजूरी दी। सीआईडी सुबोध सिंह को रिमांड पर ले गई। रिमांड पर ले जाते वक़्त सुबोध सिंह ने कहा उन्हें फंसाया जा रहा है l वे कई सालो से जेल में है वे ऐसा कैसे कर सकते है l वंही उनसे ज़ब पूछा गया कि अपने सीआईडी को धमकी दी तों उन्होंने सीआईडी पर ही आरोप लगा दिया कि उन्होंने नहीं सीआईडी ने मुझे गोली मरने कि धमकी दी है l गौरतलब है की सीआईडी को आशंका है कि रानीगंज में हुई डकैती में भी सुबोध सिंह गिरोह का हाथ है। इसलिए सीआईडी उसे पटना के बेउर जेल से आसनसोल लेकर आई है l















Users Today : 36
Users Yesterday : 23