
आसनसोल : कुल्टी थाना अंतर्गत सीतारामपुर-एथोड़ा मुख्य सड़क पर देर रात एक युवक का गला कटा शव बरामद होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान जामुड़िया थाना क्षेत्र के निघा निवासी 26 वर्षीय देव सिंह के रूप में हुई है। वह एक ज़मीन कारोबारी के कार्यालय में कार्यरत थे और रोज़ की तरह काम खत्म कर अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार बीती रात सड़क किनारे झाड़ियों के पास देव का शव देखा गया। शव के पास उसकी मोटरसाइकिल भी पाई गई, जो लगभग सही स्थिति में थी। जब लोगों ने पास जाकर देखा, तो युवक के गले पर धारदार हथियार से गहरे कट के निशान थे। सूचना मिलते ही कुल्टी थाना पुलिस और उखड़ा आउटपोस्ट की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया गया।

हत्या या दुर्घटना—शक के घेरे में कई पहलू
घटनास्थल पर न तो कोई टक्कर के निशान हैं और न ही मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त है। गले पर गहरे और सुनियोजित घाव इस ओर इशारा करते हैं कि यह एक सुनियोजित हत्या हो सकती है। सड़क सुनसान थी और आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं था, जिससे जांच में बाधा आ रही है।
पुलिस जांच के कई एंगल
कुल्टी थाना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह मामला महज सड़क हादसा नहीं लगता। घटनास्थल से कुछ सबूत इकट्ठा किए गए हैं। पुलिस तकनीकी साक्ष्यों, मोबाइल डेटा और आसपास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट होगा।

परिवार का बयान: शांत स्वभाव का था देव, कोई दुश्मनी नहीं
देव सिंह के परिजनों ने बताया कि वह बेहद शांत स्वभाव का था और किसी से उसका कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं था। रोज़ की तरह वह बीते शाम को भी दफ्तर से घर लौट रहा था, लेकिन देर रात तक जब वह नहीं लौटा, तब उसकी तलाश शुरू की गई। सुबह उसकी हत्या की खबर ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया।
स्थानीय लोगों में आक्रोश, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
सीतारामपुर-एथोड़ा सड़क पर रात के समय पुलिस गश्त न होने की बात स्थानीय निवासियों ने खुलकर कही है। उनका कहना है कि यह इलाका रात में पूरी तरह सुनसान हो जाता है, जिससे अपराधिक तत्वों के लिए यह स्थान सुरक्षित बन चुका है। कई लोगों ने पुलिस से इस इलाके में रात के समय सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।
शोक में डूबा परिवार, भयभीत इलाका
देव सिंह की इस रहस्यमयी और दुखद मृत्यु ने केवल उनके परिवार को नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। जहां परिवार अपने बेटे के लिए न्याय मांग रहा है, वहीं आम नागरिक अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। लोग अब पुलिस से सख्त कार्रवाई और मामले की निष्पक्ष जांच की अपेक्षा कर रहे हैं। देव सिंह की हत्या एक गंभीर अपराध की ओर इशारा करती है, जिसने न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि स्थानीय लोगों में भय का माहौल भी उत्पन्न कर दिया है। पुलिस की निष्पक्ष और प्रभावी जांच ही अब इस रहस्य से पर्दा हटा सकती है।














Users Today : 34
Users Yesterday : 23