असनसोल : पश्चिम बर्दवान, आसनसोल के श्रीपल्ली में चोरी की घटना से इलाके में भय l आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत श्रीपल्ली इलाके में यह चोरी कि घटना हुई l चोरी की घटना उस इलाके के रहने वाले विवेकानन्द कुमार के घर में हुई है l वह सेल आईएसपी का कर्मचारी है, वह उस क्षेत्र में एक किराए के मकान में रहता है। विवेकानन्द बाबू के अनुसार करीब चार लाख रुपये के आभूषण की चोरी हुई है। उनके पास से करीब 6 हजार रुपये केस की चोरी हुई है l

गैस कटर से खिड़की काटे जाने की बात सामने आने पर उन्होंने बताया कि बालकनी के सामने गहनों का एक डिब्बा पड़ा देखा l उन्हें लगता है कि सोते समय चोरों ने उन पर स्प्रे छिड़क कर चोरी की गई । इससे इलाके में भी भय का माहौल है l इलाके के लोगों के मुताबिक कुछ दिन पहले भी एक घर में चोरी की घटना हुई थी l















Users Today : 2
Users Yesterday : 37