कुल्टी : रानीबंगला अस्पताल के समग्र विकास की मांग को लेकर चल रही कांग्रेस की भूख हड़ताल को बीडीओ ने तुड़वाया। कुल्टी में रानी बांग्ला अस्पताल के सर्वांगीण विकास की मांग को लेकर युवा कांग्रेस की ओर से जारी भूख हड़ताल को शुक्रवार को सरकारी अधिकारियों ने तुड़वाया। राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रदेश नेता प्रसेनजीत पुइतुंडी ने कहा कि रानीबंगला अस्पताल के सर्वांगीण विकास के लिए छह सूत्री मांगों को लेकर अनशन पर बैठे थे l शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग और बीडीओ विभाग के अधिकारी आये और शरबत पिलाकर अनशन तुड़वाया और उनकी मांगों को तुरंत पूरा करने का वादा किया l















Users Today : 2
Users Yesterday : 37