आसनसोल : कथित पुलिस की बर्बरता के विरोध में दलित समुदाय ने आसनसोल में जुलुस निकाला l पुलिस की बर्बरता के खिलाफ दलित समुदाय के लोगों ने बीएनआर मोड़ से भगत सिंह मोड़ तक पुरुषों और महिलाओं के साथ तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। कथित तौर पर, कोयले और रेत से भरी बड़ी लॉरियां आसनसोल के बाराबनी गांव के आसपास से गुजर रही हैं। ट्रकों की इस भारी आवाजाही के परिणामस्वरूप उन गांवों के लोग हर पल जान जोखिम में डालकर जी रहे हैं। शिकायत को लेकर विरोध करने पर बाराबनी थाने की पुलिस गांव व क्षेत्र के युवाओं को बिना किसी गलती के गिरफ्तार कर रही है l ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस बुधवार की शाम इलाके के कुछ लोगों को थाने ले गयी l उनकी मांग है कि उन्हें बिना शर्त थाने से रिहा किया जाए l बाद में पुलिस के आश्वासन पर उन्होंने धरना कार्यक्रम समाप्त किया l
कर्माध्यक्ष बाउरी समाज बापी बाउरी ने कहा कि लॉरी अवगमन को बंद करने को कहने के कारण बराबनी थाना प्रभारी उनलोगों को बिना किसी कारण पकड़ ले जा रहें है l















Users Today : 0
Users Yesterday : 37