
आसनसोल : रानीगंज डकैती कांड में पुलिस ने खालिद हुसैन को नोएडा से ट्रांजिट रिमांड पर आसनसोल लाकर आज आसनसोल सीजेएम अदालत से में पेश किया l यँहा जज ने सुनवाई करते हुए खालिद हुसैन को 11 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौपा। यह भी मूल रूप से बिहार का निवासी है। गौरतलब है कि रानीगंज में हुई भीषण डकैती में अब तक 6 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है और सभी बिहार के ही निवासी है l















Users Today : 36
Users Yesterday : 23