
आसनसोल : आरजी कर घटना के विरोध में मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा द्वारा आसनसोल में जीटी रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया l विधायक अग्निमित्र पाल एवं जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता यंहा मौजूद रहे l उन लोगों ने टायर जलाकर विरोध जताया। भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस के साथ बहस भी हुई। विधायक अग्निमित्रा पाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि कल नवान्न की छत पर हेलीकॉप्टर रख ले, कल इस्तीफा नहीं देने पर उन्हें बंगाल छोड़कर भागना होगा। पूरे बंगाल की जनता उनके इस्तीफे की मांग को लेकर कल नवान्न का घेराव करेगी। साथ ही कोलकाता पुलिस कमिश्नर को चुल्लू भर पानी में डूब मरने की सलाह दी। उन्होंने सीबीआई को भी चेतावनी दी।















Users Today : 6
Users Yesterday : 30