
आसनसोल : ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बुधवार को आसनसोल के बीएनआर इलाके में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया l इस मौके पर संगठन के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी यहां पर मौजूद थे l दानिश अजीज ने आसनसोल में पिछले हफ्ते भारी बारिश के दौरान हादसे में जान गंवाने वाले तीन व्यक्तियों के परिजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की और कहा कि उनकी पार्टी उनके परिजनों के साथ है l इसके बाद उन्होंने सवाल उठाया कि हर साल आसनसोल में बारिश होती है और गारूई नदी में उफान की वजह से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है l हर साल ऐसा क्यों हो रहा है? इसका जवाब पश्चिम बर्दवान जिले के जिला शासक, आसनसोल के मेयर को देना होगा l लेकिन उससे भी ज्यादा जवाबदेही आसनसोल उत्तर के विधायक और पश्चिम बंगाल सरकार में तीन बार के मंत्री मलय घटक कि बनती है।















Users Today : 30
Users Yesterday : 37