
आसनसोल : आसनसोल के जामुड़िया थाना अंतर्गत चुरुलिया इलाका मे स्थित अजय नदी, टिराट, डामरा, रानीगंज, पाण्डेश्वर, जयदेव, बराकर जैसे कई बालू घाटों पर आरोप है की बालू माफिया अवैध रूप से जमकर बालू उठा रहे हैं l बालू उठाने के लिये बालू माफियाओं ने नदियों के बिचों-बिच एक दो नही बल्कि 20 जेसीबी मशीन उतार चुके हैं l कम समय मे नदियों से ज्यादा से ज्यादा बालू उठाने की ललक मे बालू माफियायों ने नदी घाट पर एक हजार से ज्यादा ट्रकों को हायर किया है l जो ट्रकें दिन रात नदी के घाटों से बालू की ढूलाई कर रही हैं l ज्ञात हो की 10 जून को भू क्षरण रोकने, नदियों मे बालू के जमा होने व पर्यावरण संरक्षण को लेकर राष्ट्रीय हरित अधिकरण ( एनजीटी ) ने नदी घाटों से तमाम घाटों के ठेकेदारों को 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर रोक लगा दी है l हम बताते चलें की नदियों का इको सिस्टम बनाये रखने के लिए मानसून के दौरान हर साल इस अवधि तक बालू के उठाव पर रोक रहती है। यह रोक देश के अन्य राज्यों में भी है। कुछ राज्य इसका पालन भी कर रहे हैं, लेकिन बंगाल मे एनजीटी के आदेश को बालू माफिया खुलेआम चुनौती देते हुए उनके द्वारा बनाए गए नियमों व कानूनों को ताक पर रखकर नदियों से अवैध रूप से बालू उठाने का काम कर रहे हैं l ऐसे मे एनजीटी के आदेशों को बालू माफियाओं द्वारा खुलेआम धज्जियाँ उड़ाते के मामले को देखते हुए चुरुलिया स्थित अजय नदी घाट मे मीम नेता ने जोरदार मोर्चा खोला l अजय नदी मे ही अपने समर्थकों के साथ जल सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर दिया l जल धरने पर बैठ गए हैं l बालू माफियायों द्वारा भू क्षरण को रोकने, नदियों मे बालू के जमा होने व पर्यावरण संरक्षण की मांग कर रहे हैं l मीम नेता दानिश अजीज ने अपनी इस मांग के लिये पश्चिम बर्धमान के जिला शासक व आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर को भी लिखित शिकायत की है l वह जल सत्याग्रह के दौरान यह चेतावनी दी है की अगर नदी घाट से जल्द से जल्द बालू उठाव का कार्य बंद नही हुआ तो वह अपना जल सत्याग्रह का आंदोलन और भी जोरदार रूप से करेंगे l















Users Today : 36
Users Yesterday : 23