
आसनसोल : कांग्रेस के द्वारा आसनसोल नगर निगम गेट के सामने कई दफा मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया l सड़कों की बदहाल अवस्था, पानी और स्वास्थ्य को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन l आज आसनसोल के सड़कों को जगह-जगह इलेक्ट्रिक कार्यों के लिए खोद दिया गया है और बारिश होने के कारण यहां सड़को में कीचड जमा हो गया है l जिस कारण यँहा कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है l इसके अलावा कई दफा मांगो के समर्थन में ये धराना प्रदर्शन किया गाय l इसके बाद कांग्रेस के प्रतिनिधि दल मेयर बिधान उपाध्याय से मुलाक़ात की और अपने मांगो का ज्ञापन सौपा l इस प्रदर्शन में प्रोसोंजीत पुेईटूंडी, शाह आलम, मोहम्मद शाकिर सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए l प्रसंजीत पुईटूंडी और शाह आलम ने कहा की सड़क की बदहाल अवस्था, पिने की पानी और कई वार्डो के स्वस्थ केन्द्रो में ताला झूल रहा और कई स्वस्थ केंद्र में सुबिधा ही उपलब्ध नहीं है l इसके अलावा और भी कई मांगो का ज्ञापन मेयर को दिया गया है l वंही मेयर ने कहा की सभी पार्टी को वजूद बनाये रखने के लिए कुछ ना कुछ करना पड़ता है इसलिए इनलोगो ने आंदोलन किया बाकि इनके सड़को की मांगे जायज है उसे जल्द ठीक करने की कोशिस की जा रही जल्द ठीक कर लिया जायेगा वंही स्वस्थ केन्द्रो को नया किया जा रहा है l कई स्वस्थ केंद्र नये हो गये है बाकियो का काम जारी है वो भी जल्द हो जायेंगे l















Users Today : 15
Users Yesterday : 37