
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के आलोचना हाल में शनिवार को चैम्बर के प्रतिनिधियों के साथ नगर निगम के अधिकारियो ने बैठक की l बैठक में आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, कमिश्नर राजू मिश्रा और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में एसबीएफसीआई के जगदीश बागड़ी, आसनसोल चैंबर के शंभूनाथ झा, आसनसोल चैंबर एंड इंडस्ट्रीज के सतपाल सिंह कीर, नियामतपुर चैंबर के सचिन बालोदिया, गुरविंदर सिंह विभिन्न चैंबरों के प्रतिनिधि उपस्थित थे l यहां पर इन चैंबरों के प्रतिनिधियों ने व्यापार को लेकर कुछ समस्याओं की तरफ नगर निगम का ध्यान आकर्षित किया और मेयर और कमिश्नर से आग्रह किया कि ईन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए ताकि व्यापार में आने वाली परेशानियों को दूर किया जा सके l चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव संभु झा ने कहा बैठ अच्छी रही सभी ने कई बिषयो पर अपनी बात रखी, मेने ट्रेड लाइसेंस सहित कई मुद्दों को उठाया l अस्वासन मिला है जल्द कार्य किया जायेगा l















Users Today : 29
Users Yesterday : 37