
आसनसोल : अवैध कोयला मामला में आरोप तय करने का दिन, आज फिर नहीं हो पाया,इससे पहले भी दो बार टाला जा चुका है। कोयला तस्करी मामले में आसनसोल सीबीआई कोर्ट में आरोप तय करने की प्रक्रिया में प्रभार गठन की प्रक्रिया दो माह विलंबित हो गयी है l इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख पूजा या त्योहार की छुट्टी खत्म होने के बाद 14 नवंबर को तय की गई है l आसनसोल सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश राजेश चक्रवर्ती ने एक घंटे तक चले सवाल-जवाब के बाद यह आदेश दिया l उस दिन जज ने सीबीआई को इस मामले में अंतिम आरोप तय करने का निर्देश दिया है l हालाँकि, इस दिन सवाल-जवाब के दौरान कई जटिलताएँ देखने को मिली हैं। परिसमापन में जाने वाली कंपनी द्वारा आवेदन के अधीन भी शामिल है। साथ ही जज राजेश चक्रवर्ती ने मुख्य आरोपी अनुप माजी उर्फ लाला को सीबीआई द्वारा समन किये जाने पर गुस्सा भी जताया l गौरतलब है कि इससे पहले 9 अगस्त को आसनसोल सीबीआई कोर्ट शुक्रवार को इस मामले में आरोप तय करने वाली थी l लेकिन उस दिन भी ऐसा नहीं हुआ l इस मामले की चार्जशीट में नामित 50 आरोपियों में से एक 9 अगस्त को सीबीआई कोर्ट में अनुपस्थित था l मौके पर अनुप माजी उर्फ लाला समेत कुल 49 लोग मौजूद थे l संयोग से इस मामले का चार्ज 9 अगस्त से पहले 3 जुलाई को गठित होना था, लेकिन उस दिन दो कोयला व्यापारी तारकेश्वर मंडल और मेजर सकील गढ़जिर मौजूद नहीं थे l जिसके कारण चार्ज गठन संभव नहीं हो सका l















Users Today : 19
Users Yesterday : 30