
आसनसोल : शिल्पांचल में कल से ही लगातार बारिश हो रही है l चारों ओर सिर्फ पानी ही पानी है। आसनसोल नगर निगम के बहुत सारे वार्ड पानी में डूब चुके हैं l लोगों का हाल बेहाल हो चुका है। कई जगह पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। पूरा रेलपार पानी में डूबा हुआ है l लोगों का वहां से पलायन जारी है। इन सब वार्ड में एक बाजार इलाका का 44 नंबर वार्ड का जिक्र करना जरूरी है। बारिश में यह इलाका सबसे पहले जल मग्न हो जाता था। बस्तिन बाजार, एनएस रोड, बनारसी लाल धर्मशाला के पास की दुकानों में तीन-तीन चार-चार फीट पानी घुस जाता था। बड़ा नाला का पानी सबके घरों में घुस जाता था। लेकिन पिछले दो सालों से यह सब देखने को नहीं मिल रहा। इसका एक ही कारण है आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी का अथक प्रयास। इन्होंने अपने स्तर से पूरे वार्ड में जहां-जहां जल जमने की समस्या थी उसका निदान किया। आज पूरे वार्ड के लोग उनकी भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं और उनका नाम लेते हैं, की आसनसोल में हर वार्ड का पार्षद अमरनाथ चटर्जी जैसा काम करें और समस्याओं से छुटकारा दिलाए।















Users Today : 29
Users Yesterday : 37