
आसनसोल : आसनसोल में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर आसनसोल नगर निगम ने एक बार फिर सर्वे की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया है। बुधवार को निगम सभागार में चेयरमेन अमरनाथ चटर्जी की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड की बैठक में कहा गया है कि सर्वे का काम पूरा होने के बाद ही फुटपाथ को सजाने का काम प्रारंभ होगा। निगम के इस तर्क का मतलब है कि जबतक सर्वे पूरा नहीं होगा अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चलेगा। निगम कर्मी पिछले 15 दिनों से सर्वे करने में लगे हुए हैं। निगम के अधिकारियों का कहना है कि लगभग 70 प्रतिशत सर्वे का काम पूरा हो चुका है। निगम के टालबहाना वाले रवैया से तो यही लगता है कि निगम फुटपाथ को हटाना नहीं चाह रहा है। सर्वे का बहानाकर मामले को लटकाये रखना चाह रहा है।















Users Today : 15
Users Yesterday : 37