
आसनसोल : गणेश बाप्पा का आगमन होने वाला है l और गणेश पूजा के साथ ही लगातार पूजा की शुरुआत हो जाती है l गणेश पूजा के बाद एक के बाद एक पूजा का आयोजन होता रहता है और हर एक पूजा में हिन्दू धर्म अनुसार मूर्ति की जरूरत पड़ती है l जिससे मूर्तिकारों को रोजगार मिलता है l जून /जुलाई से ही मूर्तिकार इसकी तैयारियों में जुट जाते है l लेकिन इसबार मूर्तिकार काफ़ी संकट में है l मूर्ति को फिनिशिंग देने के लीये गंगा का मिट्टी लगता है और ये गंगा की मिट्टी बाहर से लाया जाता है l मूर्तिकार इसे 14000 से 15000 प्रति ट्रक के हिसाब से खरीदते है l लेकिन बीते कुछ महीनों से गंगा की मिट्टी उठाने पर पुलिस प्रशासन द्वारा रोक लगा दिये जाने से मूर्तिकार घोर संकट में पड़ गये है l जून जुलाई में तो कीमत ज्यादा देने पर मिट्टी मिल जा रही थी, किन्तु अब 30000 से 40000 रूपये देने पर भी मिट्टी नहीं मिल पा रही l येसे में आसनसोल के मोहिशीला के रहनेवाले मूर्तिकारों में काफ़ी निराशा छाई है l वे लोग समझ नहीं पा रहें की क्या करें? ज़ब मूर्तिकार मूर्ति को आकर्षक रंग रूप नहीं दे पाएंगे तो मूर्तियां बिकेगी कैसे? और ऐसे में पूजा आयोजक भी असमाजस्य की स्थिति में है l की मूर्ति नहीं बनी तो पूजा कैसे होगा? मोहिशीला के मूर्तिकार अजय रूद्र पॉल का कहना है, सरकार से गुहार लगा रहें है किन्तु कोई उनकी सुनने वाला नहीं है l हमें 10 से 12 गाड़ी मिल जायेगा तो हमारा काम हो जायेगा l अब देखना है की सरकार इनकी मदद करती है या नहीं l यदि इन्हे गंगा की मिट्टी नहीं मिली तो किस तरह मूर्ति बनेगी?और किस तरह बिना मूर्ति के पूजा होगा?















Users Today : 34
Users Yesterday : 23