
बर्णपुर : आसनसोल प्रगति की तरफ से रविवार को 12वां विवेकानंद गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मुकाबले में बीयुसी बर्नपुर और आसनसोल रेलवे एकादश की टीम आमने-सामने थी। एक रोमांचक मुकाबले में बीयुसी बर्नपुर की टीम ने टाइ ब्रेकर में खिताबी जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया। इस प्रतियोगिता से जुड़े और आसनसोल प्रगति के सदस्य सुब्रत भट्टाचार्य उर्फ पिंटू ने बताया कि आज के फाइनल मुकाबले में अतिथि के रूप में आसनसोल रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सौमात्मानंद जी महाराज, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, भारत के दो महान पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मानस भट्टाचार्य और कृष्णेंदु राय, उद्योगपति एवं समाजसेवी दीपक रूद्र, सचिन राय तथा सेल आईएसपी के अधिकारी उपस्थित थे l उन्होंने बताया कि आसनसोल प्रगति न सिर्फ ऐसे फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करता है, बल्कि पूरे साल सामाजिक दायित्व का भी पालन करता है l वंही खेल के अलावा yenhav11 व्यक्तियों को व्हील चेयर छह व्यक्तियों को ट्राई साइकिल दिया गया। थैलेसीमिया से जूझ रहे 6 बच्चों के हाथों में ₹20000 करके चेक प्रदान किया गया l इसके अलावा तीन गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को ₹25000 करके चेक प्रदान किया गया। इसके साथ ही 53 छात्रों को ₹6000-6000 का स्कॉलरशिप दिया गया l चार ऐसे छात्रों को ₹10000 कर के दिए गए हैं l इनमें से भी तीन छात्रों के पूरे साल के हॉस्टल फीस ₹2000 करके हर महीने दिए जाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सालतोड़ा के एक बेहद गरीब छात्र को ₹50000 का चेक परदन किया गया l















Users Today : 19
Users Yesterday : 23