रक्षाबंधन : सावन माह की शुरूआत हो चुकी है, जिसका समापन 19 अगस्त 2024 को होगा। इस दिन सावन माह का आखिरी सोमवार व्रत भी रखा जाएगा, जो सभी शिव भक्तों के लिए बेहद खास दिन है। वहीं इस दिन रक्षाबंधन का पर्व भी मनाया जाएगा। हिंदू धर्म मे इसे भाई-बहनों के अटूट रिश्ते का त्योहार माना जाता है। पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व हर साल श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहनें भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं, और भाई बहन को रक्षा का वचन देता है। फिर बहन भाई को मिठाई खिलाकर अपना प्रेम व्यक्त करती है। इस दौरान भाई बहन को उपहार भी देता है।
भारत में रक्षाबंधन का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा। इस दिन कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है। ज्योतिषों के अनुसार इस साल राखी पर करीब 90 साल बाद 4 शुभ महासंयोग बन रहे हैं। इन योग में रक्षाबंधन मनाने से जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता हैl
रक्षा बंधन का जिक्र प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों और महाकाव्यों में पाई जाती है l एक लोकप्रिय किंवदंती महाभारत में पांडवों की पत्नियों भगवान कृष्ण और द्रौपदी से जुड़ी है l ऐसा कहा जाता है कि जब भगवान कृष्ण ने अपनी उंगली काट ली थी, तो द्रौपदी ने अपनी साड़ी का एक टुकड़ा फाड़कर खून बहने से रोकने के लिए उनकी उंगली पर बांध दिया था l उनकी चिंता से अभिभूत होकर, कृष्ण ने उनकी रक्षा करने का वादा किया, जिसे राखी बंधन के शुरुआती उदाहरणों में से एक माना जाता है l भारतीय संस्कृति में राखी का त्यौहार भाई-बहन के बीच प्यार, स्नेह और बंधन का प्रतीक है l इस दिन बहनें राखी, रोली (पवित्र लाल धागा), चावल, मिठाई और दीया (दीपक) के साथ एक थाली तैयार करती हैं l वे आरती करती हैं, अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाती हैं और राखी बांधती हैं. बदले में भाई अपनी बहनों की रक्षा करने का वादा करते हैं और उन्हें अपने प्यार के प्रतीक के रूप में उपहार या पैसे देते हैं.












रक्षा 



Users Today : 25
Users Yesterday : 37