
आसनसोल : कोर्ट रोड पूजा समिति द्वारा भव्य और आकर्षक दुर्गा पूजा आयोजन के लिए विभिन्न संस्थाओं ने उसे सम्मानित एवं पुरस्कृत किया है। ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ संस्था के विशेष दुर्गा पूजा सम्मान के अंतर्गत समिति को यह सम्मान प्रदान किया गया, जिसमें समिति के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस विशिष्ट अवसर पर पूजा समिति की ओर से नरेश अग्रवाल, सुरजीत सिंह मक्कड़ और सोमनाथ घोष मुख्य रूप से उपस्थित थे।

सम्मान समारोह में आसनसोल के उपमहापौर अभिजीत घटक, मेयर परिषद के सदस्य गुरुदास चटर्जी और रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी भी शामिल हुए। इस अवसर पर पूजा समिति के प्रतिनिधि सुरजीत सिंह मक्कड़ ने सभी सम्मानित अतिथियों का विशेष अभिनंदन किया एवं उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की।
पूजा आयोजन में स्थानीय जनमानस के प्रति गहरी आस्था और सांस्कृतिक भावना का अद्वितीय संगम प्रस्तुत किया गया, जिसने आसनसोल क्षेत्र में एक नई पहचान स्थापित की है। समिति ने अपने इस आयोजन में सांस्कृतिक गरिमा, परंपरा और आधुनिकता का संतुलन रखते हुए स्थानीय लोगों की धार्मिक आस्था और उत्सव प्रेम का समुचित ध्यान रखा।
















Users Today : 0
Users Yesterday : 37