







आसनसोल :कोलकाता का आरजी कर कांड का बिरोध धीरे धीरे जोर पकड़ता जा रहा है l पहले डॉक्टर्स ने बिरोध जताया उसके बाद अब हर वर्ग हर श्रेणी के लोग इस आंदोलन में कूद गये है l दिल्ली कि निर्भया कांड कि तरह अब ये आंदोलन जोर पकड़ने लगा है l “मेयरा रात दोखोल कोरों” यानि लड़कियों रात पर कब्ज़ा करो The night is our नाम से एक जन आंदोलन छेड़ा गया जिसके तहत बिना किसी राजनीति बैनर के बिना किसी संस्था के बैनर तले एक ऐसा जन आंदोलन कि शुरुआत हो चुकी है l आज रात पूरे राज्य के हर शहर में भारी संख्या में लड़किया महिला पुरुष सभी सड़क पर उतर कर इस घटना का बिरोध जाता रहें है ओर अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने ओर फांसी कि मांग कर रहें है l आसनसोल के भगत सिब्घ मोड़ पर भगत सिंह के स्टेचू के निचे भी भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए ओर जन आंदोलन चलाया l यँहा लोगों ने जमकर नारेबाज़ी कि ओर मांग रखी कि जल्द से जल्द अपराधी को सलाखों के पीछे भेजो ओर फ़ास्ट ट्रैक कर कड़ी से कड़ी सजा दिया जायेगा l यँहा युवा ओर बृद्ध महिला पुरुष सभी एकत्रित होकर नारे बक्सी करते दिखें l
















Users Today : 23
Users Yesterday : 37