

जामुड़िया : सोमवार की भोर में जामुड़िया के वार्ड संख्या दो स्थित शिवपुर बाबा दयाटेश्वर शिव मंदिर के समीप एक अत्यंत गंभीर भू-धसान की घटना ने स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं में हड़कंप मचा दिया। लगभग 50 फुट गहरा और 10 फुट चौड़ा गड्ढा बन जाने से मंदिर में आने वाले भक्तों के साथ-साथ आसपास के लोगों में चिंता और आतंक का वातावरण उत्पन्न हो गया।

इस घटना के तुरंत बाद जामुड़िया थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर धसान स्थल की घेराबंदी कर दी। मंदिर के पुरोहित पार्थ पांडेय ने बताया कि सोमवार सुबह जेसीबी मशीन की पूजा के दौरान अचानक भूमि धंसने लगी, जिसके चलते मशीन को हटा पाना आवश्यक हुआ। स्थानीय नागरिकों ने यह चिंता व्यक्त की कि यदि जेसीबी मशीन की जगह कोई अन्य वाहन होता, तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।


घटना के परिणामस्वरूप स्थानीय लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है। प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु इस मंदिर में आते हैं। पार्थ पांडेय ने कहा कि वे इस समस्या को लेकर स्थानीय ईसीएल प्रबंधन से बातचीत करेंगे। उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश काल में इस क्षेत्र में कोयला माइनिंग की गई थी, जिसके चलते भू-धसान की यह घटना सामने आई है।
भाजपा के जिला प्रवक्ता संतोष सिंह ने ईसीएल प्रबंधन को इस घटना का मुख्य दोषी ठहराते हुए कहा कि यहाँ उचित बालू भराई न होने के कारण भू-धसान की स्थिति उत्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि ईसीएल प्रबंधन को तत्काल धसान स्थल की घेराबंदी और डोजरिंग के माध्यम से भराई करनी चाहिए। उन्होंने चेताया कि यदि समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया, तो इससे जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता है। घटना के बाद भारी संख्या में स्थानीय लोग धसान स्थल पर एकत्रित हो गए।















Users Today : 9
Users Yesterday : 37