
अंडाल : अंडाल के मुकुंदपुर रेल साइडिंग के समीप शुक्रवार को एक भीषण दुर्घटना होने से बाल-बाल टल गई, जब ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के एक विस्फोटक वाहक डंपर की ब्रेक फेल हो गई। यह घटना तब घटी जब अंडाल-मुकुंदपुर रेलवे फाटक बंद था और कोयला लदी मालगाड़ी उखड़ा से अंडाल की ओर आ रही थी। अचानक अनियंत्रित डंपर रेल गेट को तोड़ते हुए फाटक के सामने खड़ी एक स्कूटी और एक बाइक को भीषण टक्कर मारते हुए सीधे रेल पटरी के बीच आ खड़ा हुआ।

दुर्घटना के बाद रेलवे सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए मालगाड़ी को रोकने का प्रयास किया, जिसके चलते संभावित बड़ी दुर्घटना टल गई। तत्पश्चात, क्षतिग्रस्त डंपर, स्कूटी और बाइक को रेलवे लाइन से हटाया गया ताकि रेल परिचालन बहाल किया जा सके। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
ज्ञात हो कि इस ट्रैक पर मयूराक्षी फास्ट पैसेंजर, हुल एक्सप्रेस सहित अन्य महत्वपूर्ण यात्री ट्रेनें नियमित रूप से परिचालित होती हैं, जिससे दुर्घटना की गंभीरता और बढ़ जाती है। घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय निवासियों ने ईसीएल डंपर चालक पर हमला कर दिया, जिससे उसे चोटें आईं। हालांकि, स्थिति बिगड़ते देख स्थानीय लोगों के ही एक वर्ग ने चालक को बचाते हुए उसे रेलवे फाटक के पास स्थित एक कमरे में सुरक्षित पहुँचाया।

उधर, कुछ नाराज लोगों ने ईसीएल के डंपर में तोड़फोड़ भी की, जिससे घटनास्थल पर तनाव का माहौल व्याप्त हो गया। दुर्घटना के बाद रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया।
इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है, साथ ही ईसीएल के वाहनों की देखरेख और सुरक्षा उपायों पर गंभीर विचार-विमर्श की आवश्यकता को रेखांकित किया है।















Users Today : 36
Users Yesterday : 23