मुर्शिदाबाद : स्कूल में टिफिन के दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से 27 छात्रा घायल हो गये l स्कूल और अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, एक पुरुष छात्र और शेष 26 महिलाएँ है। ऐसी ही घटना गुरुवार दोपहर मुर्शिदाबाद के डोमकल स्थित भागीरथपुर हाई स्कूल में घटी l घटना से भागीरथपुर गांव व डोमकल अस्पताल परिसर में सनसनी फैल गयी l चारो तरफ अफरा तफरी मच गई l
बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर अचानक बादल घिर गये l तभी बारिश होने लगी l भागीरथपुर हाई स्कूल के अंदर एक पेड़ पर अचानक आकाशीय बिजली गिरी l उस वक्त बिजली गिरने से 27 स्कूली छात्र बीमार पड़ गये थे l घायलों को तुरंत बचाया गया और डोमकल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल आएं, एसडीओ, एसडीपीओ, आईसी, बीडीओ, अस्पताल अधीक्षक फिलहाल किसी की जान जाने की ख़बर नहीं है l















Users Today : 19
Users Yesterday : 23