भाजपा का 12 घंटा बंद को लेकर टीएमसी- बीजेपी आमने-सामने

Facebook
Twitter
WhatsApp

ghanty

27 अगस्त को नबान्न चलो अभियान को लेकर जो पूरा दिन कोलकाता-हावड़ा में जो तांडव चला उसके विरुद्ध भाजपा ने बुधवार 12 घंटा का बंद बुलया है l वंही तृणमूल कांग्रेस ने सभी प्रतिस्थानों को खुला रखने का आवाहन किया है l आज सुबह से ही जगह जगह भाजपा द्वारा बंद सफल कराने कि कोशिस कि जा यही वंही तृणमूल ने पूरी जोर लगा डी है कि सभी समान्य रहें l आसनसोल सिटी बस स्टैंड के पास आईएनटीटीयूसी नेता राजू अहलुवालिया के नेतृत्व में बस चालू रखने के साथ बाजार खुला रहें इसके लीये घूम घूम कर प्रचार चलाया l

IMG 20240828 105226

वंही आसनसोल के मोहिशीला में भाजपाई सभी दुकानदारों को बंद करने कि अपील कर रहें थे तभी वंहा तृणमूल के कार्यकर्ता आ गये और सभी दुकानदारों को दुकान खुला रखने के लीये मानो धमकाने लगे l एक कार्यकर्ता साफ साफ कह रहा था जिसने आज दुकान बंद रखा उसे कल से यँहा बैठने नहीं दिया जायेगा l वंही बर्णपुर के ट्रीवेणी मोड़ के पास सड़क पर भाजपा और तृणमूल कर्मी एक साथ उतरे भाजपा सड़को पर आ जा रहें लोगों को हाथ जोड़ कर आज बंद मनाने को कह रहें थे तो तृणमूल कार्यकर्ता भी इसका विरोध जता रहें थे l

IMG 20240828 WA0029

दोनों ही और से गर्मा गर्म नरेबाज़ी चलते रहें कुछ देर बढ़ भाजपाई पीछे हट गये और पास रेलवे लाइन के पास जाकर विरोध प्रदर्सन किया l इधर कुल्टी नियामतपुर में भी उससे ज्यादा उत्तेजना देखने को मिला दोनों ही पक्ष आपस में भीड़ गये l मौक़े पर कुल्टी एवं नियामतपुर थाना पुलिस ने आकर मामला संभाला l तो डिशरगढ़ पोस्ट ऑफिस मोड़ के पास रास्ता जाम को लेकर भाजपा टीएमसी भीड़ गये l मौक़े पर सांख्यितोड़िया पुलिस पंहुच कर भाजपा नेता बाप्पा आचार्य को हिरासत में लेकर पुलिस जाने लगी तो भाजपा समर्थक गाड़ी के सामने आ कर प्रदर्शन करने लगे l पुलिस ने किसी तरह हालत पर नियंत्रण किया l इधर दुर्गापुर के चंडीदास बाजार में कुछेक दुकान खुला था, जिसे भाजपा कर्मियों ने अनुरोध किया तो वे लोग दुकान बंद कर दिये l

IMG 20240828 105818

वंही भिड़ंगी मोड़ के पास बंद करा रहें भाजपा विधायक लखन घुरुई और तृणमूल कार्यकर्ता भीड़ गये l भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि पुलिस के सामने ही तृणमूल कार्यकर्ता ने भाजपा विधायक और कार्यकर्ता पर हमला बोला l दूसरी तरफ तृणमूल ने इसे झूठ करार दिया l

Leave a Comment

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Share Market

Also Read This

Gold & Silver Price

Our Visitor

0 3 3 5 5 3
Users Today : 6
Users Yesterday : 30