
पूर्वी बर्दवान : कथित तौर पर तृणमूल को वोट देने के लिए बिष्णुपुर के बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने एक कैंसर मरीज को बिना सर्टिफिकेट दिए लौटा दिया l ख़बर पां कर बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र में तृणमूल सांसद कीर्ति आजाद आगे आये l आरोप है कि एक कैंसर मरीज को तृणमूल को वोट देने के कारण सर्टिफिकेट नहीं मिला l बिष्णुपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद सौमित्र खान प्रधानमंत्री कोष में मदद करने को तैयार नहीं हैं। इस संबंध में कैंसर रोगी ने तीन बार उनके कार्यालय से संपर्क किया, लेकिन उन्हें बार-बार मना कर दिया गया और कहा गया कि खंडघोष ब्लॉक में भाजपा की हार के लिए तृणमूल कांग्रेस के मतदाता जिम्मेदार थे। सांसद सौमित्र खा ने यही कारण बताकर उस मरीज की मदद नहीं की l उनके निजी सहायक ने मरीज से कहा “जाओ और इसे बर्दवान एमपी से ले आओ”।
और तभी वह सज्जन दौड़ते हुए बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा के सांसद कीर्ति आज़ाद महाशय के पास आये। खबर सुनते ही सांसद कीर्ति आज़ाद तुरंत दुर्गापुर से बर्दवान पहुंचे और पांच मिनट के भीतर मरीज को सभी चिकित्सा सहायता प्रदान की। सांसद कीर्ति आजाद महाशय ने इस कैंसर मरीज को पीएम राहत कोष से इलाज के लिए आवेदन पत्र सौंपा l















Users Today : 19
Users Yesterday : 23