बर्दवान : नलहटी के बाद बर्दवान रेलवे लाइन के किनारे भाजपा नेता का जख्मी शव बरामद किया गया। भाजपा नेता के क्षत-विक्षत शव की बरामदगी को लेकर पूर्वी बर्दवान जिले के शक्तिगढ़ थाना के हीरागाची में सनसनी फ़ैल गई l मृतक भाजपा नेता का नाम सुभाष कुमार दत्ता है। उनका घर पूर्वी बर्दवान जिले में बैकुंठपुर नंबर 1 पंचायत के हीरागाछी क्षेत्र के घोषपाड़ा में है। यह हत्या या आत्महत्या? मौत का कारण को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गया है। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक मंगलवार रात करीब 12 बजे वह किसी निजी काम के लिए निकले थे। सुबह एक बजे तक परिजनों को पता चला कि हीरागाछी के 47 सी रेलवे फाटक के पास उसकी लाश पड़ी है। सुभाष बाबू बर्दवान दुर्गापुर संगठन जिले की कार्यकारिणी समिति के सदस्य थे। जीआरपी ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना में दिलीप घोष ने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।















Users Today : 34
Users Yesterday : 23