
आसनसोल : 68वीं पश्चिम बंगाल राज्य स्कूल स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल (BRS) की छात्रा श्रेया चावला ने अंडर-19 बालिका वर्ग में रजत पदक जीतकर पश्चिम बर्दवान का नाम रोशन कर दिया। जयदीप कर्माकर शूटिंग अकादमी में 30 अगस्त से 2 सितंबर तक 68वीं पश्चिम बंगाल राज्य स्कूल स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता आयोजन किया गया था l इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से 150 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस उपलब्धि पर पश्चिम बर्धमान जिला परिषद के सचिव, कौशिक सरकार ने श्रेया की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता परमजीत सिंह सर की पहल और जिम्मेदारी का परिणाम है, जिन्होंने टीम को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भेजने की जिम्मेदारी उठाई। यह पहली बार था जब पश्चिम बर्धमान की टीम ने राज्य स्कूल स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया और श्रेया ने अपनी असाधारण प्रतिभा से सभी का दिल जीत लिया। इस शानदार उपलब्धि ने ना सिर्फ़ श्रेया के परिवार को गर्व से भर दिया है बल्कि पूरे जिले को भी गौरवान्वित किया है।















Users Today : 7
Users Yesterday : 30