

आसनसोल :आसनसोल के दोमहानी से प्रस्तुता महिला रोगी को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल लाने के क्रम में अचानक कार में आग लग गई l मौक़े पर ड्राइवर ने कार के सीसे तोड़ कर रोगी महिला और साथ में जा रहें और 3 लोगों को बाहर निकाला और टोटो से जिला अस्पताल भेजा l आग लगते ही आस पास के लोग एकत्रित हो गये l घटना की ख़बर दमकल विभाग को दिया तुरंत एक दमकल गाड़ी पंहुची और आग पर काबू पाया

कार के ड्राइवर ने बताया की वे पेसेंट को बराबनी से लेकर आ रहें थे की रामशायर मैदान के पास गाड़ी से धुँवा निकलता देखा मेने तुरंत बाहर निकल कर सभी को बाहर निकाला और उनलोगों को टोटो से जिला अस्पताल भेज दिया l स्थानीय एक व्यक्ति ने बताया की आग लगने के बढ़ हमने होने घर से देखा मेरी गाड़ी भी पास ही लगी थी उसे हमने हटाया l दमकल को ख़बर दी बढ़ में पाटा चला गाड़ी दोमहानी की है l
















Users Today : 16
Users Yesterday : 37