
बर्नपुर : सेल कर्मियों के बोनस को लेकर प्रबंधन के एकतरफा निर्णय ने समस्त श्रमिक यूनियनों में गहरा असंतोष उत्पन्न कर दिया है। इंटक, बीएमएस, सीटू, एटक और एचएमएस जैसे श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने रविवार को इंटक कार्यालय में एक विशेष बैठक का आयोजन कर सामूहिक हड़ताल की रणनीति तय की। इंटक के नेता हरजीत सिंह ने प्रबंधन के निर्णय की आलोचना करते हुए इसे श्रमिकों की उपेक्षा का स्पष्ट उदाहरण बताया। बिना किसी चर्चा के 26,081 रुपये का बोनस जारी किया गया, जबकि यूनियनें 42,500 रुपये से कम पर सहमत नहीं थीं।

बैठक में तय किया गया कि 14 और 15 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। इस मामले को लेकर भिलाई, बोकारो समेत अन्य संयंत्रों के यूनियन प्रतिनिधियों से भी संपर्क साधा जा रहा है ताकि सभी प्लांट में 23 और 24 अक्टूबर को सामूहिक हड़ताल को सफल बनाया जा सके। हड़ताल से पहले 9 अक्टूबर को प्रबंधन को नोटिस जारी करने की भी योजना है।
इस बैठक में इंटक के विजय सिंह, सोनू सिंह, विप्लब माझी, प्रदीप शाह, अजय राय, अशोक श्रीवास्तव, बीएमएस के संजीत बनर्जी, संजीत प्रसाद, अजय सिंह, सीटू के प्रतीक गुप्ता, प्रदीप, एटक के उत्पल सिन्हा, तथा एचएमएस के मुमताज अहमद, कुणाल कुमार आदि मौजूद रहे।
















Users Today : 9
Users Yesterday : 37